Undoubtedly, Virat kohli is the number one batsman in the world across all format. But, Kohli still has lot to go. He was seen quiet afraid of Rashid khan. Leg Spinner rashid khan took his wicket and it was worth. Virat kohli was seen facing problem of Rashid's delivery. He didn't wanted to face him anymore. Thatswhy, Kohli wanted to give strike to AB De Villiers.
विराट कोहली को भले ही इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी पोल खुल गयी. राशिद खान के सामने विराट कोहली बहुत ही असहज दिखे. कोहली की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वो राशिद को खेल ही नहीं सकते. पांचवें ओवर में राशिद गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद राशिद की वाइड योर्कर थी, जिसको कोहली टच भी नहीं कर पाए. इसके बाद राशिद ने गुगली फेंका, जिसे कोहली ने मिडविकेट की ओर धकेलकर एबी को स्ट्राइक देना चाहते थे. आरसीबी के कप्तान रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन रन आउट होते-होते बचे. विराट कोहली में हडबडाहट दिखी. तीसरी गेंद पर उन्होंने तेज प्रहार किया, लेकिन एक भी रन नहीं बना. अब कोहली प्रेशर में आ चुके थे, इसलिए उन्होंने जैसे तैसे चौका लगाया. अमूमन कोहली के शॉट में आत्मविश्वास दिखता है. लेकिन, अगली ही गेंद पर वो हुआ जो आरसीबी के फैंस बिलकुल नहीं चाहते थे. राशिद खान ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया. कोहली महज 12 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बने.